SSB Recruitment 2023 सशस्त्र सीमा बल द्वारा भर्ती के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), स्टेनो, सब-इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट कमांडेंट आदि सहित विभिन्न पदों पर आयोजित कराई जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएसबी की आधिकारी वेबसाइट ssbrectt.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 मई 2023 से शुरू किए जा चुके हैं। जो 18 जून 2023 तक किए जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़े।
एसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधी सामान्य जानकारी जैसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क जैसी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े।
SSB Recruitment 2023
Application Fee
एसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क कैटिगरी वाइज अलग अलग रखा गया जिसमें UR / OBC / EWS पद हेतु 100/- रुपए रखी है तथा SC / ST / ESM / Female पद हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किए जायेंगे।
SSB Head Constable Recruitment 2023 Age Limit
ससस्त्र सीमा पर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा Head Constable (Mechanic) पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखी गई है इस व्यक्ति के लिए आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए अधिकारी विज्ञापन को अवश्य पढ़ें। यह पोस्ट हमारे भागीदारों द्वारा प्रायोजित है Wigs
Eligibility & Qualification
Post Name | Qualification |
Assistant Commandant (Veterinary) | Graduate in Veterinary Science and Animal Husbandry |
Sub-Inspector (SI)- Tech. | Degree/ Diploma/ ITI in Related Field |
ASI (Paramedical Staff) | Diploma in Related Field |
ASI (Steno) | 12th Pass + Steno |
Head Constable (HC)- Tech. | Diploma/ Certificate in Related Field |
Constable (Tradesman) | 10th Pass |
Selection Process
The selection of the candidate will be done in the following stages.
Written Exam/ Skill Test/ Physical Test (as per post requirement)
Document Verification
Medical Examination
How To Apply For SSB Recruitment 2023
- सबसे पहले SSB की आधिकार वेबसाइट ssbrectt.gov.in को ओपन करे।
- ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
- Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरे।
- आवश्यक दस्तावेज फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
- अपनी कैटगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तान करे।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट जरूर निकाल ले।
Important Links
Notification PDF (AC-Vet.) | Notification |
Notification PDF (SI.) | Notification |
Notification PDF (ASI Steno) | Notification |
Notification PDF (ASI Medical) | Notification |
Notification PDF (HC) | Notification |
Notification PDF (Tradesman) | Notification |
SSB Official Website/ Apply Online | SSB Rectt |