RPSC RAS Syllabus Release आरपीएससी आरएएस भर्ती के लिए सिलेबस जारी

RPSC RAS Syllabus Release आरपीएससी आरएएस भर्ती के लिए सिलेबस जारी कर दिया है यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में जारी किया गया है। जो आभ्यार्थी इस भर्ती परीक्षा की तेयारी कर रहे है वह जारी किए गए सिलेबस के आधार पर अपनी तेयारी कर सकते है आपको बात दे की अपर और लोअर पीसीएस के 733 पदों पर भर्ती के लिए 2024 के लिए आरपीएससी आरएएस पाठ्यक्रम 2 सितंबर, 2024 को इसकी अधिसूचना पीडीएफ के साथ जारी किया गया है। इसके बाद इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक किए जायेंगे। इसकी परीक्षा तीन चरणों में कराई जाएगी: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। सिलेबस आप इस विज्ञापन में दिए लिंक के आधार पर डाउनलोड कर सकते है।

RPSC RAS Syllabus Release

RPSC RAS Exam 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameVarious Civil Service Posts, State Services Group A and B Posts
Vacancies733
Selection Criteria3 Stages, Prelims-Mains Interview
EducationGraduation
Job LocationRajasthan
CategoryJob Notification
Join  WhatsAppClick Here
Official Websiterpsc. rajasthan. gov.in.

 

RPSC RAS Exam Pattern 2024

आरपीएससी आरएएस भर्ती का एग्जाम तिन चरणों में संपन कराया जायेगा जिसमे फर्स्ट एग्जाम प्रीलिमिनरी परीक्षा (Preliminary Exam) होगी इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का आयोजन होगा फिर व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) कराया जायेगा।

RPSC RAS Prelims Exam Pattern 2024

यह परीक्षा केवल योग्यता के लिए होती है, जिसमें उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने होते हैं। सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के प्रशन पूछे जायेंगे जिसमे कुल 150 प्रश्न होंगे यह एग्जाम 200 अंको का होगा जिसके लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जायेगा। इस एग्जाम में आपसे Multiple Choice प्रश्न पूछे जायेंगे साथ इस इस एग्जाम में 1/3 अंक काटे जाएंगे।

 हमारे ग्रुप में जोड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

RPSC RAS Mains Exam Pattern 2024

मैन्स एग्जाम चयन के लिए होती है, जिसमें उम्मीदवारों को विभिन्न विषयों में लिखित परीक्षा देनी होती है। इस एग्जाम में 4 प्रश्न पत्र होंगे प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा आर्थात यह कुल 800 अंको का होगा जिसके लिए आपको 3 घंटे प्रति प्रश्न पत्र के लिए दिया जायेगा इस एग्जाम में सामान्य हिंदी (General Hindi), सामान्य अंग्रेजी (General English), सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य अध्ययन (General Studies) के प्रश्न पूछे जायेंगे।

RPSC RAS Personal Interview

प्रीलिमिनरी और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जो चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है। यह इंटरव्यू कुल 100 अंको का होगा जिसमे आपको 30 मिनट दी जाएगी जिसमे आपसे पूछे गाये सवाले के आधार पर आपको सलेक्ट किए जायेगा।

Other Update:-

RPSC RAS Syllabus Download केसे करे ?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • यहा प्पको  होमपेज पर “सिलेबस” या “आरपीएससी आरएएस सिलेबस” सेक्शन ढूंढें और क्लिक करे।
  • अब आप आरपीएससी आरएएस सिलेबस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।
  • आप इस सिलेबस का प्रिंट निकाल ले।

Important Links

syllabus in englishClick Here
syllabus in HindiClick Here
Official WebsiteClick Here
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियां देखेंClick Here

Leave a Comment